Trees Across Rural And Urban Ajmer(TARU)
वृक्षारोपण अभियान हेतु प्रमुख स्थल
- जिला कलेक्टर एवं सभी सरकारी कार्यालय
- पहाडियो, बंजर भूमि, चारागाह भूमि, गांव के जगल पर वृक्षारोपण
- समस्त पुलिस थाने एवं चौकिया
- राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर
- समस्त राजकीय महाविद्यालय, अजमेर
- तालाब के किनारे नदी तट ब्लॉक वृक्षारोपण
- खेतो की मेड सीमा पर वृक्षारोण
- ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी शैक्षणिक संस्थान परिसर
- निजी विद्यालय / महाविद्यालय, अजमेर
- माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक राजकीय विद्यालय जहां चार दीवारी एवं पानी की उपलब्धता (650 विद्यालय)
- जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र में स्थित डिवाइडर लगभग 8 से 10 किलोमीटर
- जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र में स्थित रोड के दोनों तरफ लगभग 8 से 10 किलोमीटर
- समस्त उपखण्ड अधिकारी कार्यालय (न्यूनतम 50 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)
- समस्त तहसील कार्यालय (न्यूनतम 50 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)